खट्टे दही से भाग जाएगी पेड़-पौधों पर लगी दीमक, ऐसे करें इस्तेमाल

30 August 2023

By: aajtak.in

पौधों की जड़ों में दीमक लग जाए तो वह मर जाते हैं.

इसलिए घर के गार्डन एरिया में पेड़-पौधों को लगाया है तो उन्हें दीमक से कैसे बचाया जाए, यह ध्यान रखना जरूरी है.

इसके लिए आपको मार्केट से कीटनाशक या फिर कोई कैमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है

यह जरूरी नहीं कि दीमक सिर्फ जड़ों में ही लगे, बल्कि यह तने, मिट्टी या फिर पत्तों में भी लग जाती है.

यह जरूरी नहीं कि दीमक सिर्फ जड़ों में ही लगे, बल्कि यह तने, मिट्टी या फिर पत्तों में भी लग जाती है.

 यह तनों के अंदर छेद कर देती है, कई बार यह पेड़ और पौधों को इस तरह प्रभावित करती है, जिससे वह तुरंत मर जाते हैं.

पेड़-पौधों को दीमक को बचाए रखने के लिए आप खट्टे दही का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए आप पुराना दही लें, जो अधिक खट्टा हो चुका है. उसका घोल तैयार करें और स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें.

 पेड़-पौधों पर इस खट्टे दही का स्प्रे करने से दीमक से छुटकारा पाया जा सकता है.

ऐसा आपको महीनेभर तक एक या दो दिन के अंतराल से करना है.