पौधों को हरा-भरा रखने के लिए लोग तरह-तरह के गार्डनिंग टिप्स फॉलो करते हैं.
कई बार काफी केयर के बावजूद भी पौधे कभी मुरझाने लगते हैं. कभी इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं.
इतना ही नहीं पौधों में कीड़े लगने की समस्या भी बहुत ही आम है.
ऐसे में आप चाहें तो हींग का इस्तेमाल पौधों की देखभाल के लिए कर सकते हैं.
वैसे हींग का इस्तेमाल नॉर्मल तौर पर खाने की चीजों के लिए ही किया जाता है. हालांकि., पौधों के लिए इसका इस्तेमाल लाभदायक है.
कई बार पौधों की अच्छी तरीके से देखभाल करने के बावजूद इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं
ऐसे में आप एक चम्मच हींग लेकर इसको एक गिलास छाछ में मिक्स करके घोल बना लें.
इस घोल से पौधों पर छिड़काव करें. इससे पत्ते पीले नहीं पड़ेंगे साथ ही मुरझाएंगे भी नहीं.
केवल बारिश के मौसम में ही नहीं बल्कि हर किसी मौसम में पौधों में कीड़े लगने की समस्या भी बहुत ही आम है.
ऐसे में आप आधा चम्मच हींग को एक बाउल पानी में मिलाकर घोल तैयार कर लें. फिर हींग के इस पानी से पौधों पर स्प्रे करें.
ये बेहतर कीटनाशक के तौर पर काम करता है, जिससे पौधों में कीड़े लगने का डर नहीं रहता है.
हींग का इस्तेमाल फर्टिलाइजर के तौर पर भी किया जा सकता है. इसके लिए आप आधा बाल्टी पानी ले लें.
इसमें एक कटोरी चाय की पत्ती और आधा चम्मच हींग को मिक्स करके एक हफ्ते के लिए ऐसे ही रख दें.
एक गिलास की मदद से इस लिक्विड फर्टिलाइजर को पौधों में थोड़ा-थोड़ा डालें. इससे आपको पौधों में किसी और तरह की खाद इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.