आमतौर पर हम फलों के छिलके फेंक देते हैं.
बेहद कम लोग जानते हैं कि इन फलों के छिलकों का इस्तेमाल आप अपने गार्डन के पौधों की ग्रोथ के लिए कर सकते हैं.
नींबू और संतरे के छिलकों का उपयोग करके घर के गार्डन में लगे सभी पौधों की ग्रोथ बढ़ाई जा सकती है.
साथ ही पेड़ पौधों को कीड़े लगने या गलने से भी बचाया जा सकता है.
नींबू और संतरे के छिलकों का उपयोग नेचुरल कीटनाशक के तौर पर कर सकते हैं.
संतरे के छिलकों को इंफेक्टेड पौधों के चारों ओर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर जोड़ दें या फिर छिलके को तोड़कर उसे संक्रमित क्षेत्र के पास एक तने पर लगा दें.
इससे पेड़ पर लगे कीड़ों को खत्म किया जा सकता है. साथ ही चीटियां भी आपके गार्डन से दूर रहेंगी.
खट्टे फल नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम का अच्छा स्रोत होते हैं. जिस के छिलकों का इस्तेमाल कंपोस्ट बनाने में किया जा सकता है.
ऐसे में नींबू और संतरे के छिलकों को खाद के ढेर में मिलाकर कुछ दिन के लिए रख दें. इसके बाद अच्छा कंपोस्ट तैयार हो जाएगा.