22 Aug 2024
Credit: Pinterest
अगर आप भी मछली पालन करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
Credit: Pinterest
अगर आपके तालाब का भी पानी काला हो गया है तो आपको पानी की जांच तुरंत करानी चाहिए.
Credit: Pinterest
तालाब में ऑक्सीजन की कमी से पानी काला हो जाता है, ये एक गंभीर चिंता का विषय है. ऐसा होने पर पानी की जांच तुरंत करें.
Credit: Pinterest
पानी में घुली ऑक्सीजन की कमी के कारण फायदेमंद बैक्टीरिया मरने लगते हैं और तालाब की तली में कीचड़ बढ़ने लगती है.
Credit: Pinterest
तालाब का पानी काला पड़ने पर तुरंत अपनाएं ये उपाय
Credit: Pinterest
तालाब की तली पर जम गए कीचड़ को साफ कर दें.
Credit: Pinterest
अगर तालाब की मछलियां मरने लगें तो, एरेटर या दूसरे एयर वेंटिलेशन उपकरणों की मदद से पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाएं.
Credit: Pinterest
तालाब के पानी को तुरंत बदल दें और साथ ही मछलियों की संख्या या उनके घनत्व को भी कम करें.
Credit: Pinterest
महीने में एक से दो बार तालाब में जाल चलाएं जिससे तली में जमा हानिकारक गैसें कम हो जाएंगी.
Credit: Pinterest
80 किग्रा. प्रति एकड़ की दर से चूने का प्रयोग करें. साथ ही ज्यादा से ज्यादा धूप को तालाब में आने दें.
Credit: Pinterest