06 Jan 2025
बढ़ती ठंड और शीतलहर से फसलों के साथ ही फूलों के पौधों को भी नुकसान पहुंच रहा है, हर घर में पाए जाने वाले गेंदा के पौधों पर भी इसका असर पड़ रहा है.
Credit: : Pinterest
गेंदा का पौधा बहुत नाजुक होता है. कोहरा औऱ पाला पड़ने पर गेंदा के पौधे सूखने लगते हैं.
Credit: : Pinterest
सर्दी के मौसम में गेंदा के पौधे को हरा भरा एवं फूलदार बनाए रखने के लिए पालक और सरसों की खली के मिश्रण का उपयोग करना चाहिए.
Credit: : Pinterest
इसके लिए पालक के पत्तों और सरसों की खली को एक बर्तन में अच्छे से उबाल लीजिए. उसके बाद पानी को छान कर ठंडा कर लें.
Credit: : Pinterest
फिर इस पानी को गेंदे के पौधों की जड़ों में डालें और सिंचाई करें.
Credit: : Pinterest
पालक में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो इस मौसम में गेंदे के पौधों को हरा-भरा रखने में उपयोगी होते हैं.
Credit: : Pinterest
नोट- खबर सामान्य जानकरियों पर आधारित है.