Indoor Plants को नहीं मिल रही धूप? सर्दियों में ऐसे करें इंतजाम

14 Jan 2025

Credit: Pinterest

अपने घर को सुंदर बनाने के लिए हम इनडोर प्लांट्स लगाते हैं. लेकिन सर्दियों में इन पौधों को धूप की कमी होने लगती है.

Credit: Pinteres

इसलिए आज हम आपको इनडोर पौधों के लिए धूप देने की टिप्स बता रहे हैं.

Credit: Pinteres

ठंड में लंबे समय तक बिना धूप के इनडोर पौधों के पत्ते पीले पड़ने लगते हैं.

Credit: Pinteres

इसलिए सर्दी में हर 3-4 दिनों के बीच पौधों को बालकनी या छत पर रख दें

Credit: Pinteres

अगर ये गमले बाहर ना ले जा सकें तो कमरे में ऐसी जगह रखें जहां धूप आती हो.

Credit: Pinteres

वहीं जो इनडोर पौधे जिसे थोड़ी धूप लग रही है उसे हफ्ते में एक बार घुमा दें, ताकि हर तरफ से बराबर धूप लगे.

Credit: Pinteres

हालांकि सर्दी अगर कम है तो इन पौधों को दोपहर की धूप से बचाएं

Credit: Pinteres

खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है.