31 Jan 2024
लकी बैम्बू प्लांट देखने में काफी खूबसूरत लगता है. कई लोग इसे अपने घरों में लगाते हैं. वहीं ये पौधा हवा को भी शुद्ध करता है.
Image: Pinterest
हालांकि इसे घर में लगाने का एक कारण ये भी है कि यह पौधा सौभाग्य लाता है. इसलिए इसे लकी बैम्बू प्लांट कहते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिसकी मदद से आप लकी बैम्बू प्लांट की सही तरीके से देखभाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest
लकी बैम्बू प्लांट छांव में लगने वाला पौधा है इसलिए इसे तेज धूप में ना रखें. वरना इसके पत्ते पीले पड़ सकते हैं.
Image: Pinterest
लकी बैम्बू प्लांट बिना मिट्टी के पानी में भी उगाया जा सकता है. वहीं अगर आप इसे मिट्टी में लगा रहे हैं तो इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर डालें.
Image: Pinterest
लकी बैम्बू प्लांट में नल का पानी या क्लोरीन युक्त पानी ना डालें, वरना ये खराब हो सकता है. इस पौधे में हमेशा डिस्टिल्ड या फिल्टर पानी डालें. इसके अलावा 8 से 10 दिन में इसका पानी बदलते रहें.
Image: Pinterest
लकी बैम्बू प्लांट को हमेशा मॉडरेट टेम्प्रेचर और हाई ह्यूमिडिटी में ही रखें.
Image: Pinterest