स्नेक प्लांट में डालें बस ये एक चीज, तेज होगी ग्रोथ

14 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

स्नेक प्लांट हवा शुद्ध करने वाले बेस्ट इंडोर प्लांट्स में से एक है. इसे घरों में लगाना भी बहुत आसान होता है.

Credit: Pinterest

लेकिन कई बार स्नेक प्लांट की ग्रोथ अचानक रुक जाती है या इसके पत्ते सूखने लगते हैं.

Credit: Pinterest

स्नेक प्लांट के खराब होने की सबसे बड़ी वजह होती है ओवरवाटरिंग या जरूरत से ज्यादा पानी देना.

Credit: Pinterest

स्नेक प्लांट या कोई भी इंडोर प्लांट्स में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. यहां तक कि इसके पत्तों पर पानी की बूंद भी गिर जाए तो उसे पोंछ दें.

Credit: Pinterest

स्नेक प्लांट में ज्यादा पानी देने से उसमें फंगस लग जाता है जिससे पौधा खड़ाब होने लगता है.

Credit: Pinterest

इसलिए स्नेक प्लांट को ऐसे गमले में लगाएं जिसमें जल निकासी अच्छा हो ताकि मिट्टी में सिर्फ नमी बनाए रखे.

Credit: Pinterest

स्नेक प्लांट के ग्रोथ को बढ़ाने के लिए 3-4 महीने में एक बार गमले की मिट्टी में फ्रेश चाय पत्ती एक चम्मच डाल दें.

Credit: Pinterest

चाय पत्ती से स्नेक प्लांट की ग्रोथ अच्छी होने लगेगी. साथ ही पौधे की सूखी पत्तियों को हटाते रहें.

Credit: Pinterest

किसी भी कपड़े को हल्का गीला करके इसके पत्तों को अच्छे से पोंछ दें. आपका स्नेक प्लांट सालों साल हेल्थी रहेगा.

Credit: Pinterest