घर पर बादाम का पौधा उगाना है बहुत आसान, जान लीजिए तरीका

31 May 2023

By: Aajtak.in

ड्राई फ्रूट्स का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन महंगे होने की वजह से हर कोई बादाम नहीं खरीद पाता.

घर पर बादाम का पौधा उगाना बहुत आसान होता है. इसके आप बीज भी खरीद सकते हैं और बादाम से भी पौधा लगा सकते हैं.

 पौधा लगाने के लिए आपको सबसे पहले बादाम को 12 घंटे के लिए पानी में डालना है.

 इसके बाद बादाम को किसी कपड़े या पेपर में चारों तरफ से बंद करें और कुछ दिनों के लिए रख दें.

आपको बादाम को जब तक संभाल कर रखना है तब तक बादाम अंकुरित ना होना जाए.

जब आपके बादाम अंकुरित हो जाए तब आप बादाम को मिट्टी में डालें और ऊपर से पानी डाल दें.

इसके बाद कुछ ही दिनों में आपको पौधा उगता नजर आने लग जाएगा.

ध्यान रहे कि आप रोस्टेड बादाम से पौधा ना लगाएं.

साथ ही आप इस बात का भी ध्यान रखें कि बादाम कहीं से टूटा ना हो.