31 Dec 2024
Credit: Freepik
घर के अंदर फलने-फूलने वाले पौधो में अधिकतर सेक्यूलेंट प्लांट्स ही होते हैं क्योंकि आमतौर पर ये कम देखभाल वाले पौधे होते हैं.
Credit: Freepik
लेकिन ये भी सच है कि सेक्यूलेंट गर्मी या किसी अन्य मौसम में तो अपनी देखभाल खुद कर लेते हैं मगर सर्दियों में ऐसा नहीं हो पाता.
Credit: Freepik
सेक्यूलेंट प्लांट्स ज्यादा ठंड नहीं झेल पाते हैं और इस मौसम में इनके पत्ते झड़ने लगते हैं. हालांकि, कुछ बातों का ख्याल रखकर इन्हें जिंदा रखा जा सकता है.
Credit: Freepik
सर्दियों में इन्हें ऐसी जगह रखें, जहां ज्यादा ठंड न हो. अगर ये पौधे बालकनी में हैं तो इन्हें घर के अंदर रखें.
Credit: Freepik
सेक्यूलेंट्स को घर के अंदर रखें लेकिन पर्याप्त रौशनी का ख्याल रखें और जमीन की जगह इन्हें कुछ ऊंचाई पर रखें, जिससे ठंड से बचाव हो सके.
Credit: Freepik
सर्दियों में इन पौधों की ग्रोथ रुक जाती है इसलिए इन्हें पानी या खाद की ज्यादा जरूरत नहीं होती. पानी तभी डालें जब मिट्टी सूखी हो.
Credit: Freepik
इस बात का ख्याल रखें कि गमले में पानी जमा न हो रहा हो, उसमें जल निकासी की सही व्यवस्था हो. ज्यादा पानी से इनकी जड़ें गलने लगती हैं.
Credit: Freepik
सर्दियों में इन पौधों का विकास रुक जाता है इसलिए इस वक्त इन पौधों के गमलों में फेर बदल करने से बचें.
Credit: Freepik
सर्दियों में इन पौधों की मृत या सूखी पत्तियों की प्रूनिंग करें ताकि पौधे के बाकी हिस्से को संक्रमित होने से बचाया जा सके.
Credit: Freepik