गमले में लगे बैंगन की पैदावार बढ़ानी है? ऐसे करें देखभाल

13 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

आजकल लोग बड़े पैमाने में होम गार्डनिंग करने लगे हैं.

Credit: Pinterest

होम गार्डनिंग करने वाले ज्यादातर लोग सब्जियों के पौधे लगाते हैं, ताकि उन्हें शुद्ध और फ्रेश सब्जी मिल सके.

Credit: Pinterest

सबसे पहले बैंगन वाले गमले को ऐसे स्थान पर रखें जहां लगातार धूप आती रहे, लेकिन सीधी धूप से बचाएं

Credit: Pinterest

गमले की मिट्टी कुरेद दें ताकि मिट्टी का ऐयरेशन बना रहे और जड़ों को सही पोषण मिल सके.

Credit: Pinterest

इसके बाद आपको एक मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट या सड़ी हुई गोबर की खाद देनी है.

Credit: Pinterest

पानी देते समय ध्यान रहे, केवल मिट्टी की नमी बनानी है, जरूरत से ज्यादा ना सींचें

Credit: Pinterest

आप देखेंगे कि दो महीने बाद इसमें खूब फल लगेंगे, साइज भी बड़ा होगा.

Credit: Pinterest