25 Feb 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अपराजिता जिसका रासायनिक नाम क्लिटोरिया टर्नेटिया है, एक सुंदर फूल है जो आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देगा.
Credit: Pinterest
अपराजिता के फूलों को काफी शुभ माना गया है. साथ ही इसका औषधीय उपयोग भी है. आप इसे अपनी बालकनी में आसानी से लगा सकते हैं.
Credit: Pinterest
इसको लगाने के लिए एक बड़े गमले में उपजाऊ मिट्टी लीजिए.
Credit: Pinterest
इसके बीजों को बोने से पहले रातभर पानी में भिगोकर रख दें. इससे अकुंरण बढ़ता है. जिससे पौधा आसानी से उग जाएगा.
Credit: Pinterest
अपराजिता के पौधे में ज्यादा पानी न डालें. ज्यादा पानी से जड़े सड़ सकती हैं.
Credit: Pinterest
मुमकिन हो तो हर 2-3 सप्ताह में खाद दें. 4-5 घंटे की अच्छी धूप जरूरी है. इससे पौधे स्वस्थ और हरे-भरे रहेंगे.
Credit: Pinterest
साथ ही नियमित रूप से जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल भी करें ताकि पौधे को कीट और रोग से बचाया जा सके.
Credit: Pinterest
जब पौधा बढ़ने लगे तो इसके बेल को सहारा देने के लिए बाड़ या ट्रेलिस का इस्तेमाल करें.
Credit: Pinterest
ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.