गमले में ऐसे उगाएं अपराजिता प्लांट, फूलों से भरा रहेगा पौधा

25 Feb 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अपराजिता जिसका रासायनिक नाम क्लिटोरिया टर्नेटिया है, एक सुंदर फूल है जो आपके घर की सुंदरता में चार चांद लगा देगा.

Credit: Pinterest

अपराजिता के फूलों को काफी शुभ माना गया है. साथ ही इसका औषधीय उपयोग भी है. आप इसे अपनी बालकनी में आसानी से लगा सकते हैं.

Credit: Pinterest

इसको लगाने के लिए एक बड़े गमले में उपजाऊ मिट्टी लीजिए.

Credit: Pinterest

इसके बीजों को बोने से पहले रातभर पानी में भिगोकर रख दें. इससे अकुंरण बढ़ता है. जिससे पौधा आसानी से उग जाएगा.

Credit: Pinterest

अपराजिता के पौधे में ज्यादा पानी न डालें. ज्यादा पानी से जड़े सड़ सकती हैं. 

Credit: Pinterest

मुमकिन हो तो हर 2-3 सप्ताह में खाद दें. 4-5 घंटे की अच्छी धूप जरूरी है. इससे पौधे स्वस्थ और हरे-भरे रहेंगे.

Credit: Pinterest

साथ ही नियमित रूप से जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल भी करें ताकि पौधे को कीट और रोग से बचाया जा सके.

Credit: Pinterest

जब पौधा बढ़ने लगे तो इसके बेल को सहारा देने के लिए बाड़ या ट्रेलिस का इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.