24 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
होम गार्डनिंग करने वाले अधिकांश लोग सब्जी और मसाले घर पर ही उगाना चाहते हैं.
Credit: Pinterest
अगर आप भी घर पर लहसुन उगाना चाहते हैं तो सही तरीका जान लीजिए.
Credit: Pinterest
लहसुन उगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला लीजिए
Credit: Pinterest
गमले में मिक्स मिट्टी भरें और इसी में लहसुन रोप दें.
Credit: Pinterest
रोपाई के बाद इस गमले को वहां रखें जहां उसे 6-7 घंटे की धूप मिल सके.
Credit: Pinterest
सिंचाई का नियमित ध्यान रखें और 40-45 दिनों में एक बार एक मुट्ठी खाद दें. निराई भी करते रहें, अनावश्यक घास-फूस ना उगने दें.
Credit: Pinterest
लहसुन की गांठों को तैयार होने में लगभग 6 महीने का समय लगता है.
Credit: Pinterest