12 Feb 2025
Credit: Pinterest
बिना टमाटर खाना अधूरा लगता है. टमाटर के बगैर सब्जी या सलाद की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपको ताजा और स्वादिष्ट टमाटर रोज मिले, तो कहना ही क्या.
Credit: Pinterest
आज हम आपको कुछ ऐसे ही देसी टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से अपने किचन गार्डन में टमाटर का पौधा लगा सकें, साथ ही टमाटर में अच्छी मात्रा में फल आएंगे.
Credit: Pinterest
सबसे पहले तो टमाटर का पौधा लगाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का होना जरूरी है. टमाटर का पौधा लगाने से पहले गड्ढा खोदकर एक तिहाई मिट्टी, एक तिहाई बालू और एक तिहाई वर्मी कंपोस्ट डालकर मिला लें.
Credit: Pinterest
अब इस मिट्टी में अच्छी किस्म का टमाटर का पौधा लगाएं फिर वही मिट्टी दोबारा से गड्ढे में भर दें. ऐसा करने से टमाटर के पौधे को उपजाऊ मिट्टी मिलेगी. पौधा अच्छे से ग्रोथ करेगा.
Credit: Pinterest
अच्छी ग्रोथ के लिए सिंचाई का खास ध्यान रखें. टमाटर के पौधे को रोज पानी की जरूरत नहीं होती. पानी इतना ही दें कि सिर्फ मिट्टी ही गीली हो और पौधे के आसपास जलभराव ना हो. जलभराव होने से सड़न पैदा होगी.
Credit: Pinterest
टमाटर के पौधे से अच्छा फल लेना चाहते हैं तो उसमें रासायनिक उर्वरक या कीटनाशक का इस्तेमाल न करें. टमाटर के पौधे में 15 दिन में एक बार एक मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट डाल दें.
Credit: Pinterest
टमाटर के पौधे को हरा भरा रखने के लिए आप घर पर तैयार होने वाला 10 ml छाछ 1 लीटर पानी में मिलाकर टमाटर के पौधे के ऊपर छिड़काव करें.
Credit: Pinterest
टमाटर के पौधे के लिए सरसों की खली की खाद भी बढ़िया होती है. जिसके लिए 50 ग्राम सरसों के खली 1 लीटर पानी में मिलाकर 6 से 7 दिन के लिए छांव वाली जगह में रखें. उसके बाद 10 ml यह घोल 1 लीटर साफ पानी में मिलाकर पौधे की जड़ में डालें.
Credit: Pinterest