9 Mar 2024
बोनसाई प्लांट छोटे साइज के पौधे होते हैं. ये देखने में काफी सुंदर लगते हैं और गार्डन की शोभा बढ़ाते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप अपने बोनसाई प्लांट की सही तरीके से देखभाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest
बोनसाई प्लांट की ग्रोथ अच्छी बनी रहे, इसके लिए उसमें हफ्ते में सिर्फ एक बार ही पानी डालें. क्योंकि ज्यादा पानी डालने से पौधे में नमी बनी रहेगी और वो खराब हो सकता है.
Image: Pinterest
बोनसाई प्लांट को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती. इसलिए उसे तेज धूप में लंबे समय तक ना रखें, वरना पौधे की पत्तियां जल सकती हैं.
Image: Pinterest
बोनसाई प्लांट के लिए 15 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान अनुकूल होता है. इस प्लांट को ज्यादा ठंडे या गर्म एरिया में ना रखें.
Image: Pinterest
बोनसाई प्लांट की हर दो महीने में प्रूनिंग करें. इससे पौधे की ग्रोथ ठीक रहेगी.
Image: Pinterest
बोनसाई प्लांट में हर हफ्ते जैविक खाद जरूर डालें, ताकि उसमें न्यूट्रिएंट्स की कमी ना हो.
Image: Pinterest