गर्मी से पौधों को बचाना है! तो घर पर बनाएं ये ठंडी खाद

26 Feb 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

फरवरी में ही तापमान का जो हाल है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी बहुत तेज पड़ने वाली है.

Credit: Pinterest

बढ़ती गर्मी से इंसानों को ही नहीं बल्कि पेड़-पौधों को भी इसकी मार झेलनी पड़ जाती है. 

Credit: Pinterest

ऐसे में जरूरी है कि गर्मी से अपने पौधों को बचाने के लिए अभी से तैयारी कर लें.

Credit: Pinterest

इसलिए आज हम आपको पौधों के लिए ठंडी खाद बनाना बता रहे हैं, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.

Credit: Pinterest

बस आपको अपने किचन से निकले वाले गीले कचरा को इकट्ठा करना है.

Credit: Pinterest

फल-सब्जियों के छिलकों को अलग कर रखें और उन्हें एक कंटेनर में भर दें.

Credit: Pinterest

फिर इस कंटेनर में आधा पानी भरकर कुछ दिनों के लिए छाया में रख दें.

Credit: Pinterest

इसके बाद कंटेनर से पानी छानकर अलग कर लें और गर्मी बढ़ने पर इस पानी को पौधों में हर हफ्ते डालें. यह पानी ठंडी खाद का काम करेगा.

Credit: Pinterest

ये खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है