सर्दियों में मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कभी नहीं सड़ेगा पौधा

2 Jan 2025

Credit: Pinterest

शुभ माने जाने वाला मनी प्लांट का पौधा हर घर में रहता है. सर्दियों में नमी और कोहरे की वजह से उसकी ग्रोथ रुक जाती है या फिर सड़ने लगता है.

Credit: Pinterest

ऐसे में सर्दियों में मनी प्लांट को हरा भरा रखने और उसकी अच्छी ग्रोथ के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं...

Credit: Pinterest

अगर आपने मनी प्लांट को किसी कांच की बोतल में रखा है, तो हर 10-15 दिनों के बाद उसका पानी जरूर बदलें.

Credit: Pinterest

पानी में मौजूद खनिज तत्व और लवण को प्लांट एब्जॉर्ब कर लेता है. जिसके बाद यह पानी काम का नहीं रहता.

Credit: Pinterest

बोतल के पानी में विटामिन-ई और सी के कैप्सूल को काटकर डाल दें.

Credit: Pinterest

अगर मनी प्लांट गमले में है तो उसमें भी खाद के साथ ये कैप्सूल डाल सकते हैं. साथ ही, गमले में थोड़ा ही पानी डालें. ज्यादा पानी से प्लांट की जड़ गलने का खतरा रहेगा.

Credit: Pinterest

मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ गए हैं तो ऑलिव ऑयल, सरसों का तेल, बादाम का तेल या चमेली का तेल और पानी का कॉम्बिनेशन अधिक कारगर माना जाता है.

Credit: Pinterest