घर में लगे पौधे को सर्दी और पाले से कैसे बचाएं? नोट करें ये आसान टिप्स 

1 Jan 2024

सर्दियों के मौसम में तापमान काफी कम होता है, जिसकी वजह से पौधे अक्सर मुरझा जाते हैं या मर जाते हैं.

पौधों को पाले से कैसे बचाएं

अगर आप अपने पौधों को ठंड के मौसम में बचाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान टिप्स. जिन्हें अपनाकर आप अपने पौधों को मुरझानें और मरने से बचा सकते हैं.

Image: Freepik

सर्दियों में पौधों को पाले से बचाने के लिए मल्चिंग तकनीक अपना सकते हैं. इसमें पौधे को स्वस्थ बनाएं रखने के लिए घास, पुआल, लकड़ी की छीलन और न्यूजपेपर का उपयोग किया जाता है. 

Image: Freepik

ठंड के मौसम में पौधों में ज्यादा पानी ना दें क्योंकि ज्यादा पानी देने से पौधे में नमी बढ़ेगी, जिससे पौधा मर भी सकता है. 

Image: Freepik

सर्दियों में पौधों में ज्यादा खाद का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ऐसा करने से पत्तियां खराब हो जाएंगी और पौधा मर जाएगा. 

Image: Freepik

जो पौधे घर के बाहर लगे होते हैं, उन्हें पाले से बचाने के लिए पॉलीथीन, फैब्रिक प्लांट कवर, कार्डबोर्ड बॉक्स, न्यूजपेपर या प्लास्टिक बॉक्स से कवर कर सकते हैं.

Image: Freepik

ठंड के मौसम में अक्सर पौधों की पत्तियां मुरझा जाती हैं. इसलिए समय-समय पर पौधे की प्रूनिंग करते रहना चाहिए, ताकि प्लांट्स में वायरस ना लगे और उनकी ग्रोथ अच्छी रहे. 

Image: Freepik