20 Nov 2024
Credit: Pinterest
जो किसान खेती किसानी करते हैं, उन्हें अक्सर शिकायत रहती है कि उनकी फसल नीलगाय और जंगली जानवर नष्ट कर देते हैं.
जानवरों के आतंक से किसान काफी परेशान रहते हैं. इससे किसानों की कड़ी मेहनत से तैयार फसल बर्बाद हो जाती है.
नीलगाय और जंगली जानवर खेतों में लगी फसलों को रौंद कर खराब कर देते हैं.
अपनी फसल को बचाने के लिए किसान सर्दी, गर्मी और बरसात में पूरी रात घर की रखवाली करते हैं.
जानवरों के आतंक से फसल को बचाने के लिए किसान अपने खेतों में अलग-अलग प्रकार के कई उपाय भी कर सकते हैं.
आप अपने खेतों में बायो-लिक्विड स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं, इससे आवारा-छुट्टा पशु और जंगली जानवर आपके खेतों के आस-पास भी नहीं आएंगे.
खेत की मेड़ों के आसपास किसान औषधीय पौधों को लगा सकते हैं. औषधीय पौधों के सुगंध से भी जानवर खेतों में नहीं आते हैं.
इसके लिए किसान अपनी फसलों पर चार किलो मट्ठे में छिला हुआ प्याज, बालू के साथ मिलाकर अपनी फसलों पर छिड़काव कर सकते हैं.
इस घोल के गंध से नीलगाय आपके खेतों के आसपास भी नहीं आएंगी.
इसके अलावा आप अपने खेतों के मेड़ पर करौंदा, तुलसी, मेथा या फिर लेमन ग्रास का पौधा लगा सकते हैं. इन पौधों के सुगंध से नीलगाय आपके खेतों में नहीं घुसेंगी.