मछलियों की देखभाल के लिए सर्दियों में नहीं किया ये काम, तो होगा भारी नुकसान

12 Dec, 2023

बेशक मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है. लेकिन ये भी हकीकत है कि इसी पानी में मछली बीमार भी होती है.

अगर पानी ज्यादा ठंडा या गर्म हुआ तो मछली बीमार पड़ जाती है. इसलिए पानी के तापमान में बदलाव होते ही ट्रीटमेंट करना जरूरी है.

मछली ठंडे खून वाला जीव है इसलिए उसे सर्दियों के मौसम में खास देखभाल की जरूरत होती है.

फिश एक्सपर्ट की मानें तो इस मौसम में सुबह-शाम पानी का तापमान चेक करते रहना चाहिए. आक्सीजन की मात्रा को चेक करें. 

सर्दियों के दौरान किसानों को तालाब के पानी की गहराई छह फीट तक रखनी चाहिए. जिससे मछलियों को गर्म वातावरण में रहने के लिए ज्यादा जगह मिल सकेगी.

Credit: Credit name

इतना ही नहीं तालाब के नीचे के हिस्सेम और सतह के पानी को गर्म रखने के लिए शाम के समय ट्यूबवेल का पानी तालाब में जरूरत मिलाएं. 

धीरे-धीरे मछलियों की खुराक को 25 से 75 फीसद तक कम कर दें.

सर्दी में मछलियां पूरा दाना नहीं खा पाती हैं. और यही बचा हुआ दाना तालाब की तली में जमा होकर गंदगी फैलाता है.