घर में उगा रहे हैं टमाटर तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

09 Jan 2024

टमाटर एक ऐसी सब्जी है, जिसका लगभग हर घर में खाने में इस्तेमाल किया जाता है. 

अक्सर लोग अपने किचन गार्डन में टमाटर उगाते हैं, लेकिन कुछ गलतियों के चलते टमाटर का पौधा मुरझाने लगता है. 

आइए जानते हैं टमाटर घर में उगाते वक्त आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

टमाटर के पौधे को कम या ज्यादा पानी देना, दोनों ही नुकसानदायक हैं. पौधे को जरूरत अनुसार ही पानी दें. टमाटर के पौधे को पानी देना का शेड्यूल बनाएं. 

पानी देते वक्त रखें ध्यान

जब आप अपने घर में टमाटर उगा रहे हैं तो उन्हें एक-दूसरे से बहुत सटाकर रोपने से एयर सर्कुलेशन ख़राब होता है, जिसके कारण बीमारियों का ख़तरा काफी बढ़ जाता है.

स्पेसिंग में गड़बड़ी

हमेशा ध्यान दें कि आप पौधों के बीच उचित एयर सर्कुलेशन बनाए रखें. 

टमाटर के पौधों की छंटाई करने में लापरवाही बरतने से पत्तों की अधिकता हो जाती है. ऐसे में प्लांट में एयर सर्कुलेशन कम हो जाता है और पौधा खराब होने लगता है. 

प्रूनिंग को अनदेखा ना करें

ध्यान दें कि एयर सर्कुलेशन में सुधार करने और बीमारी के जोखिम को कम करने के लिए नियमित रूप से निचली पत्तियों की छंटाई करें.

 जब टमाटर का पौधा बढ़ने लगता है तो उसे अतिरिक्त सपोर्ट की जरूरत लगती है. 

सपोर्ट ना देना

जब टमाटर के पौधे को सपोर्ट नहीं मिलता तो वो फैलने लगता है और टमाटर जमीन से लगने लगते हैं. इससे उनकी बेहतर ग्रोथ में रुकावट पैदा होती है.