तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले का एक ट्रैक्टर ड्राइवर एक राइस मिल का मालिक बन गया.
राज्य सरकार की प्रमुख दलित बंधु योजना की मदद से थंद्रला परशराम अब राइस मिल के मालिक बन अच्छा मुनाफा कमाने लगे हैं.
दलित बंधु योजना के तहत पहली मोबाइल चावल मिल इकाई हाल ही में राज्य के आईटी मंत्री केटी रामाराव ने उन्हें सौंपी है.
थंद्रला परशराम ने दलित बंधु योजना के तहत मोबाइल राइस मिल इकाई के लिए आवेदन किया.
दलित बंधु के तहत स्वीकृत 10 लाख रुपये इकाई लागत के उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे.
इसलिए उन्होंने अतिरिक्त मदद के लिए जिला कलेक्टर अनुराग जयंती से संपर्क किया.
कलेक्टर ने परशराम के अनुरोध पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 2.50 लाख रुपये लोन
कलेक्टर ने परशराम के अनुरोध पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 2.50 लाख रुपये लोन
Credit: Credit name
दिलवाने में मदद की. बची हुई 1.50 लाख रुपये जुटाकर परशराम ने यूनिट खरीद ली.
वहीं, 5 लाख रुपये उन्हें इस योजना के तहत राइस मिल खोलने पर सब्सिडी मिली.