यहां खुद से उग जाते हैं दुनिया के सबसे नायाब फूल, देखें फोटोज

2 June 2023

Byline: Ashraf Wani

यूं तो ट्यूलिप के फूलों के लिए श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन मशहूर है. इस गार्डन को खेलने से पहले सालभर कड़ी मशक्कत की जाती है.

नायाब फूलों की वादी

लेकिन करगिल के द्रास इलाके में लाखों की तादाद में ट्यूलिप के फूल अपने आप उग जाते  हैं.

नायाब फूलों की वादी

ट्यूलिप का फूल बेहद नाजुक फूल होता है. जिसे उगाने और देखभाल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

नायाब फूलों की वादी

ये फूल तीन से पांच सप्ताह तक ही खिला रहता है. इसके लिए ग्राउंड स्टाफ साल भर कड़ी मेहनत करता है.

नायाब फूलों की वादी

मार्च-अप्रैल के महीने में ये फूल खिलते हैं, तभी श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन खोला जाता है. मई और जून में इसकी कटाई की जाती है.

नायाब फूलों की वादी

अक्टूबर में फिर मिट्टी की खुदाई और खाद डालने का काम किया जाता है और नवंबर में ट्यूलिप लगाए जाते हैं.

नायाब फूलों की वादी

लेकिन करगिल के द्रास इलाके में ये फूल खुद उग जाते हैं, जिसे दुनिया की सबसे नायाब फूलों की वादी कहा जाता है.

नायाब फूलों की वादी