हिंदू मान्यताओं में तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व होता है. धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ तुलसी के पौधे में औषधीय गुण भी होते हैं.
आपको ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा मिल जाएगा. कई बार तुलसी का पौधा सूखने लगता है. ऐसे में आपको तुलसी के पौधे को दूसरे गमले में शिफ्ट करना चाहिए.
तुलसी के पौधे को पुराने गमले से नए गमले में शिफ्ट करने से पौधा वापस हरा-भरा हो सकता है.
आइए जानते हैं तुलसी के पौधे को एक गमले से दूसरे गमले में शिफ्ट करते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
तुलसी के पौधे को जब आप नए गमले में शिफ्ट कर रहे हैं तो ध्यान रखिए कि ऐसा गमला चुनें जो टूटा हुआ न हो और उसके तले में पानी निकलने के लिए छेद हो.
बेस्ट होगा कि आप मिट्टी का गमला ही पौधा लगाने के लिए चुनें. प्लास्टिक के गमले में तुलसी के पौधे की जड़ें खराब हो सकती हैं.
पौधे को लगाने के लिए साफ मिट्टी का इस्तेमाल करें. मिट्टी के साथ-साथ थोड़ी सी बालू भी डालें. ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ में फायदा होता है.
आप तुलसी के पौधे के लिए जिस मिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें पहले ही खाद मिला लें. वहीं, आपको ध्यान रखना है कि मिट्टी में पत्थर आदि न हों या फिर कोई और कूड़ा या प्लास्टिक का तिनका न हो.
दूसरे गमले में तुलसी का पौधा लगाते वक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि पौधे की जड़ों को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचे.