12 Nov 2024
Credit: Pinterest
सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे आसानी से लग जाते हैं.
आज आपको आसानी से घर पर तुलसी के पौधे लगाने के तरीके बताएंगे.
तुलसी का पौधा लगाने के लिए गमले का आकार मध्यम या बड़ा होना चाहिए.
मिट्टी में 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं और गमले में भर दें.
तुलसी के पौधे के लिए हमेशा मिट्टी के गमले का चुनाव करें, जिससे पानी इकट्ठा न हो.
तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए गोबर को सूखा कर उसे पौधे में डालें.
इसके अलावा नीम की पत्तियों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और उसे तुलसी के पौधे में डालें.
गमले की मिट्टी अगर थोड़ी गीली है, तो उसमें जबरदस्ती का पानी न डालें. गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में पौधों को कम पानी दें.
दो- तीन महीने में एक बार तुलसी के पौधे की ट्रीमिंग करते रहें, तुलसी के पौधों से मंजर काट कर अलग करते रहें, पौधे घने होंगे.