सोलर ट्यूबवेल पर पूरे पैसे देगी सरकार! किसान 15 जनवरी तक कर लें ये काम

08  Jan 2025

Credit: Pinterest

यूपीनेडा से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम कुसुम घटक सी-1 योजना के तहत वर्ष 2024-25 में प्रदेश के लिए विभिन्न क्षमता के 10000 सोलर ट्यूबवेल के सोलराइजेशन का लक्ष्य है.

Credit: Pinterest

यह योजना पीएम कुसुम योजना के सी-1 घटक के तहत संचालित की जा रही है.

Credit: Pinterest

इस योजना की विशेष बात यह है कि सोलर पैनल युक्त ट्यूबवेल से अतिरिक्त बिजली बनती है, तो यह बिजली ग्रिड में चली जाएगी, जिसका भुगतान किसानों को बिजली विभाग की ओर से किया जाएगा.

Credit: Pinterest

इस तरह, किसानों को जहां एक तरफ बिजली के बिल की बचत होने से राहत मिलेगी, तो वहीं दूसरी ओर सोलर पैनल से बनी बिजली बेचकर कमाई भी होगी.

Credit: Pinterest

 यूपीनेडा के पोर्टल htpp://upnedakusumc1.in पर आनॅलाइन आवेदन कर पोर्टल के माध्यम से किसान 15  जनवरी 2025 तक अंशदान जमा करें. 

Credit: Pinterest

पोर्टल के माध्यम से किसानों को अपने हिस्से का 10 प्रतिशत अंशदान देना होगा. इस योजना का लाभ "पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उठाया जा सकता है.

Credit: Pinterest