गौपालन के इस काम के लिए पशुपालको को मिल रहे 15 हजार रुपये

04 Sept 2023

By: aajtak.in

गौ पालकों की आय बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना शुरू की है.

एक पशुपालक को अधिकतम दो स्वदेशी नस्ल की गायों में नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि के लिए प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी. 

इस धनराशि को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें पशुपालकों को 10 और 15 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिये जाएंगे. 

इसके तहत पशुपालकों को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की व्यवस्था की गयी है.

 योजना के तहत योगी सरकार 10 से 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही है. इस धनराशि को दो भागों में बांटा गया है. 

इसमें साहिवाल, गिर और थारपारक गाय द्वारा 8 से 12 किलो प्रति दिन दूध देने पर 10 हजार रुपये और 12 किलो से ज्यादा प्रतिदिन दूध देने पर 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाएंगे. 

वहीं हरियाणा गाय द्वारा प्रति दिन 6 से 10 किलो दूध देने पर दस हजार और दस किलो से ज्यादा दूध देने पर 15 हजार रुपये दिये जाएंगे. 

इसके अलावा गंगातीरी गाय के 6 से 8 किलो प्रति दिन दूध देने पर 10 हजार और 8 किलो से ज्यादा दूध देने पर 15 हजार रुपये दिये जाएंगे.