उत्तर प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार उनके सुख-दुख में भी उनके साथ खड़ी है.
किसी भी आपातकाल स्थिति में किसानों और उनके परिजनों को की मदद के लिए सरकार मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 5 लाख रुपये देती है.
योगी सरकार किसानों के परिजनों के साथ-साथ पट्टाधारकों और बटाईधारकों को भी योजना का लाभ दे रही है.
अब तक मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ उठाने के लिए अभी लाभार्थियों को जिलाधिकारी कार्यालय में मैन्यअुली अप्लाई करना होता है.
इससे लाभार्थियों को जिलाधिकारी के कार्यालय जाना पड़ता है, जिससे उन्हें परेशानी होने की संभावना रहती है.
ऐसे में सीएम योगी के निर्देश पर योजना को अधिक पारदर्शी एवं लाभार्थियों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए वेब पोर्टल और सॉफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है.
वर्तमान में इसका परीक्षण चल रहा है. जल्द ही इसे जनता को सौंप दिया जाएगा.