बारिश होगी या नहीं, ये मशीन देगी सटीक जानकारी, किसानों का बढ़ाएगी मुनाफा

16 November 2023

Credit: आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

उत्तर प्रदेश के 55570 ग्राम पंचायत में रहने वाले किसानों को अब मौसम की सटीक जानकारी मिलने का रास्ता साफ हो गया है. 

 योगी सरकार ने अब गांव-गांव तक मौसम की सटीक जानकारी को पहुंचाने के लिए विंड्स योजना को लागू करने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. 

मौसम विभाग और राजस्व विभाग से छूटे हुए 55507 ग्राम पंचायत एवं 308 ब्लॉकों में ऑटोमेटिक वेदर सिस्टम और ऑटोमेटिक रेन गेज (एआरजी)  स्थापित होंगे. 

केंद्र सरकार की विंड्स (वेदर इनफॉरमेशन नेटवर्क डाटा सिस्टम) योजना के अंतर्गत प्रदेश में यह काम किया जाएगा.

केंद्र सरकार की विंड्स (वेदर इनफॉरमेशन नेटवर्क डाटा सिस्टम) योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में वेदर सिस्टम लगाने का काम किया जा रहा है.

योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए पंचायत, राजस्व, ग्राम्य विकास व कृषि आदि विभागों के राज्य मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे.

इस जानकारी के अनुरूप किसान फसल की बुवाई कर अपनी उपज बढ़ा कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.