सब्जी की खेती के साथ मछली पालन, किसानों का मुनाफा बढ़ाएगा ये मॉडल

17 October 2023

किसानों की आय को बढ़ाने के लिए उन्हें अब तकनीक के साथ-साथ इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. 

धान की खेती के साथ-साथ मछली पालन करना भी किसानों की आय को बढ़ाने के लिए एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है. 

Credit: Credit name

यूपी के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जिसके जरिए किसान धान और सब्जी की खेती के साथ-साथ मछली पालन भी कर सकता है. 

डॉ. बिजेंद्र सिंह ने किसान तक को बताया कि उनके विश्वविद्यालय के घाघरा सेंटर के द्वारा जलमग्न ,जलपरी और जल माधुरी धान की तीन ऐसी किस्म है जो 4 फीट गहरे पानी में भी डूब कर भरपूर उत्पादन देती है. 

सब्जी की खेती के मॉडल को भी उन्होंने तैयार किया है. एक तालाब में धान ,सब्जी और मछली पालन किया जा रहा है.  सब्जियों में तोरइ, लौकी, चिचिड़ा और करेला की सब्जी को उगाया जा सकता है.

 डॉ. बिजेंद्र सिंह का कहना है कि इससे किसानों का मुनाफा दोगुना हो जाएगा.