हाय रे! इतनी लंबी लौकी उगाकर मशहूर हो गया यूपी का ये किसान

24 november 2023

किसान जिया उल हक उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले हैं. 

किसान तक के मुताबिक वह लौकी की अनोखी किस्म की खेती करने के लिए मशहूर हो रहे हैं. 

वह 2 मीटर लंबी नरेंद्र शिवानी किस्म  की लौकी पैदा करके चर्चाओं में हैं.

लौकी के साथ-साथ वह मड़वा और हल्दी की खेती भी कर रहे हैं.

2018 में जिया उल हक ने अपने खेत में 22 फीट लंबा गन्ना विकसित किया था

इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था.