बेसहारा गायों की देखभाल पर अब 900 की जगह 1500 रुपये देगी सरकार

10 Sept 2023

By:  Abhiseikh Mishra

बेसहारा गायों की सेवा कर रहे परिवारों को प्रति गोवंश ₹30 की धनराशि रोजाना दी जाती है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने अब इसे बढ़ाकर 50 रुपये करने का फैसला किया है

इस आदेश से पहले बेसहारा गायों की सेवा करने वालों को 900 रुपये मिलते थे. 

अब उसकी जगह पशुपालकों को 1500 रुपये दिए जाएंगे.

सरकार किसानों को सहभागिता योजना के तहत देसी गायों की देखभाल के लिए ये राशि देती है.

इसके अलावा जिन किसानों के पास देसी गाय नहीं है उन्हें भी सरकार एक देसी गाय मुहैया कराती है.

इस योजना का उद्देश्य निराश्रित गोवंशों की भलाई के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाना है.