गायों को सड़क पर छोड़ा तो होगी कानूनी कार्रवाई

29 August 2023

By: aajtak.in

 उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अब निराश्रित गोवंश (छुट्टा पशु) भटकते नजर नहीं आएंगे. 

योगी सरकार ने इनकी सुरक्षा और देखभाल के लिए कड़ा कदम उठाया है.

 योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निराश्रित गोवंश को पहले से संचालित गो सरंक्षण केंद्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है.

प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को घूम रहे निराश्रित गोवंश को गोआश्रय स्थलों में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. 

ऐसे लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं जो गोवंश को सड़कों पर छोड़ रहे हैं

पहचान करने के बाद उन पर कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए. 

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के ईयर टैगिंग की व्यवस्था की जाए.