उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक किसान को बंदरों से अपनी फसल बचाने के लिए भालू बनना पड़ रहा है.
किसान भालू बनकर अपने खेत की रखवाली कर रहा है.
जनपद में कई गांवों के किसान बंदरों से परेशान हैं.
किसान का भालू की ड्रेस पहनकर फसल बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि मैगलगंज थाना क्षेत्र के ढ़खौरा गांव में बंदरों का आतंक है.
इससे बचने के लिए गांव के रहने वाले रामनिवास ने अपने खेतों में लगी फसल को बंदरों से बचाने के लिए भालू का रूप धर लिया.
अब वह अपने खेतों में भालू की ड्रेस में जाता है और फसलों को बर्बाद कर रहे बंदरों को भगा देता है.