देशभर में मॉनसून का असर दिख रहा है. उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है.
बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कई जगहों पर ये आफत बनकर बरसी है.
यूपी के मुरादाबाद में अधिक बारिश के कारण मिर्च की फसल खराब हो गई है. जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
मिर्च की खेती करने वाले एक स्थानीय किसान ने बताया कि बारिश की वजह से सारी मिर्च की फसल खराब हो गई है.
किसान का कहना है कि 4 बीघा में फसल था. 80,000-90,000 रुपए का नुकसान हो गया है.
जिले में मिर्च की खेती करने वाले अन्य किसानों का भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.
किसानों का कहना है कि इस बार मिर्च की खेती से उन्हें बंपर मुनाफा मिलना था, लेकिन बारिश नें सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.