खेतों में फसल की बुवाई करते नजर आए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, देखें तस्वीरें

11 June 2023

By: Aajtak.in

देश में मोटे अनाज के बुवाई का सीजन शुरू हो गया है. किसान अब अपनी खेतों में मोटे अनाज की बुवाई काफी तेजी से कर रहे हैं.

 उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के सिरोह गांव में रागी की बुवाई करते नजर आए.

इस दौरान वह खेतों में पावर वीडर से रागी की जुताई भी की. 

CM धामी ने रागी की बुआई करने के बाद महिलाओं को रागी के बीज भी वितरित किए. 

साथ ही स्थानीय लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया.

सीएम धामी ने खेतों में जीवामृत और बीजामृत खाद का भी छिड़काव किया.

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर गांव में फलदार पौधों का रोपण भी किया.