दुनिया में कई तरह के पेड़ होते हैं. सबकी अपनी अलग खासियत होती है.
ऐसा ही एक पेड़ पाया जाता है विस्टेरिया. इसकी गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत पेड़ों में की जाती है.
यह पेड़ जापान में पाया जाता है.
ये पेड़ पूरी तरह से फूलों से ढंके हुए रहते हैं.
किसी पेड़ पर गुलाबी रंग का फूल होता है तो किसी पर नीले रंग का.
आपको जानकर हैरानी होगी कि इन फूलों को पूरी तरह से खिलने में पांच से 15 साल तक लग जाते हैं.
सबसे ज्यादा विस्टेरिया के फूल जापान में मिलते हैं
इन पर रोशनी पड़ते ही ये चमकने लगते हैं.
विस्टेरिया का पौधा विस्टेरिया मनुष्यों के लिए जहरीला नहीं माना जाता है.
हालांकि, कुत्तों, बिल्लियों और घोड़ों सहित पालतू जानवरों के लिए इसका संपर्क खतरनाक है.