गमले में उगाएं अखरोट का पौधा, आसान है तरीका

27 Mar 2024

अखरोट सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है और ये काफी महंगा भी मिलता है. आज हम आपको इसे घर में उगाने का तरीका बताएंगे.

Walnut Grow Guide

गमले में अखरोट उगाने के लिए अच्छे बीज का चुनाव करें. फिर उसे पानी में 2 से 3 दिन भिगोकर रख दें. 

Walnut Grow Guide

इसके बाद एक बड़े और गहरे गमले का चुनाव करें. इसमें जल निकासी के लिए छेद कर दें.

Walnut Grow Guide

गमले में अब मिट्टी और रेत भर दें. ध्यान रहे कि दोमट मिट्टी ही चुनें.

Walnut Grow Guide

इसके बाद गमले में अखरोट के बीज को 2 से 3 इंच गहरा कर  लगा दें.

Walnut Grow Guide

अखरोट के पौधों को धूप की जरूरत पड़ती है, लेकिन इसे सीधी धूप में रखने से बचें.

Walnut Grow Guide

अखरोट की अच्छी ग्रोथ के लिए गमले में समय-समय पर पानी देते रहें.

Walnut Grow Guide

अखरोट के पौधे को पूरी तरह से तैयार होने में कुछ साल का समय लग जाता है. 

Walnut Grow Guide