सिंघाड़े की फसल किसानों को बना सकती है मालामाल, ऐसे करेंगे खेती तो होगा मुनाफा

11 Oct 2024

Credits: Pinterest

आजकल अच्छी जॉब छोड़कर लोग खेती किसानी में अपना करियर बना रहे हैं और परिवार चला रहे हैं.

Credits: Pinterest

सिंघाड़ा जिसे चेस्टनट भी कहा जाता है, इसकी खेती कर आप सालाना 4-5 लाख तक की कमाई कर सकते हैं.

Credits: Pinterest

सिंघाड़े की फसल सिर्फ 6 महीने में तैयार हो जाती है. इसलिए अन्य फसलों के मुकाबले सिंघाड़े से दोगुना मुनाफा कमाया जा सकता है.

Credits: Pinterest

सिंघाड़े की लाल चिकनी गुलरी, लाल गठुआ, हरीरी, गठुआ, कटीला किस्म से काफी अच्छा मुनाफा मिलता है.

Credits: Pinterest

सिंघाड़े की खेती के लिए सबसे पहले खेत के चारों तरफ 2 से 3 फीट तक ऊंची मेंढ़ बनाएं और फिर इसमें 1 फीट की ऊंचाई तक पानी भर दें. 

Credits: Pinterest

सिंघाड़े की फसल के लिए पौधे नर्सरी में जनवरी से फरवरी के महीने में तैयार किया जाता है.  इसकी रोपाई जुलाई में मॉनसून के समय की जाती है.

Credits: Pinterest

सिंघाड़े में प्रोटीन, शर्करा, कैल्शियम, मैगनीज, पोटेशियम, विटामिन सी , जिंक , कॉपर काफी मात्रा में होता है.

Credits: Pinterest

सिंघाड़े की खेती में आप फल को कीट से बचाने के लिए फास्फोरस और पोटेशियम का प्रयोग करें. इसके साथ ही खेत में प्रति हेक्टेयर में 30 से 40 किलोग्राम यूरिया का इस्तेमाल करें.

Credits: Pinterest