कश्मीर के वुलर झील में सिंघाड़े की खेती, देखें शानदार तस्वीरें

13 Sept 2023

By:  aajtak

कश्मीर के बांदीपोरा में बड़ी संख्या में किसान अपनी आय के लिए सिंघाड़े की खेती पर निर्भर है. 

यहां के किसान सबसे ज्यादा सिंघाड़े की खेती वुलर झील में करते हैं. 

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के दस हजार से अधिक परिवार सिंघाड़े की खेती के लिए वुलर झील पर निर्भर है.

वुलर झील में सिंघाड़े की खेती की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है.

इन तस्वीरों में कुछ महिलाएं भी वुलर झील से सिंघाड़ा निकालते दिख रही हैं.

कश्मीर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के लिए भी सिंघाड़े की खेती आय का बढ़िया जरिया बनकर आई है.

बता दें कि झील के किनारे स्थित गांवों में कई परिवारों के लिए चेस्टनट व्यापार आय का एक प्रमुख स्रोत है.

बालियों पर 50 प्रतिशत फूल निकलने के समय छिड़काव दोहराएं. इस छिड़काव को दोपहर के बाद करें.