गमले में उगाएं अंजीर का पौधा, ये है आसान तरीका

26 Nov 2024

Credit: Pinterest

अंजीर का पौधा एक अद्भुत फलदार वृक्ष है जो आपके गार्डन को न सिर्फ खूबसूरत बनाता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है.

यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने गार्डन में अंजीर का पौधा आसानी से उगा सकते हैं.

अंजीर के पौधे को धूप पसंद है, इसलिए इसे ऐसी जगह लगाएं जहां दिनभर धूप आती हो.

अंजीर किसी भी सामान्य मिट्टी में उग सकता है, लेकिन यह जरूरी है कि मिट्टी अच्छी तरह से जल निकासी वाली हो. इसके अलावा आप गमले में मिट्टी के साथ थोड़ी रेत और वर्मी कंपोस्ट मिला सकते हैं.

अंजीर का पौधा उगाने के लिए नर्सरी से अच्छी क्वालिटी के बीज या कटिंग दोनों का ही प्रयोग किया जा सकता है.

यदि आप बीज से पौधा उगाना चाहते हैं, तो बीज को पोटिंग मिक्स में बोएं और हल्की धूप में रखें.

कटिंग से पौधा उगाने के लिए, किसी स्वस्थ अंजीर के पौधे की टहनी काटें और इसे नम मिट्टी में लगा दें.

अंकुरण के समय पौधे को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन पानी का जमाव न होने दें. गर्मियों में पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता हो सकती है. सर्दियों में कम पानी दें.

नियमित पानी और देखभाल से पौधे 2-4 हफ्ते में अंकुरित हो जाएगा. पौधे अंकुरित होने के बाद सप्ताह में एक बार पानी दें. 

अंजीर के पौधे को समय-समय पर जैविक खाद देना चाहिए. ताकि पौधे तेजी से वृद्धि कर सके. 45 दिन बाद उसमें गोबर की खाद डाल दें.

समय-समय पर खरपतवार की साफ-सफाई का ध्यान रखें. 2-3 सालों में अंजीर में फल आने शुरू हो जाएंगे.