26 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
जेड प्लांट (Jade Plant) एक लोकप्रिय इंडोर प्लांट है. कम देखरेख वाला यह पौधा घर और ऑफिस में व्यापक रूप से लगाया जाता है.
Credit: Printerest
आज हम आपको बता रहे हैं-दो ऐसे तरीके जिससे आप भी बड़ी आसानी से जेड प्लांट को बरगद की तरह घना और बोनसाई बना सकते हैं.
Credit: Printerest
सबसे पहले जेड प्लांट को बोनसाई बनाने के लिए जितना मोटा तना चाहिए उसके लिए उतनी सारी कटिंग लें. करीब सात-आठ कटिंग ले सकते हैं.
Credit: Printerest
निचले तने की पत्तियां हटा दें. फिर निचले तने के ही एक हिस्से के ऊपरी भाग यानी छिलके को निकाल देना है.
Credit: Printerest
फिर सभी तनों को इसी तरह करके आपस में सटाकर धागे की मदद से में बांध दें और फिर इसे मिट्टी में लगा दें. कुछ समय बाद यह सारे तने आपस में चिपक कर मोटे हो जाएंगे.
Credit: Printerest
दूसरे तरीके में आप जेड प्लांट की कटिंग लगाते समय शुरू में ही एक छोटा सा पेड़ के शेप में कटिंग को लगाएं.
Credit: Printerest
जब भी निचले तने में नई शाखाएं निकले उन्हें हटा दें. और ऊपर के टिप की कुछ समय में प्रूनिंग करते रहें.
Credit: Printerest
प्रूनिंग से तने में नई शाखाएं नहीं आएंगी. जिससे तना मोटा होगा और ऊपर से पेड़ की तरह दिखेगा.
Credit: Printerest
इस्तेमाल हुई चाय पत्ती को पानी से धोकर सुखाकर पीसकर पाउडर बनाकर खाद की तरह इस्तेमाल करें. इससे जेड प्लांट का विकास तेजी से होगा.
Credit: Printerest