मकर संक्रांति और लोहड़ी का है खेती से खास कनेक्शन, जानें कैसे

7 Jan 2024

देशभर में लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार बेहद उमंग और उल्लास से मनाया जाता है. 

Image: Freepik

क्या आप जानते हैं लोहड़ी और मकर संक्रांति का खेती से भी एक खास कनेक्शन है. 

लोहड़ी का त्योहार पंजाब में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल लोहड़ी 14 जनवरी को मनाई जाएगी.

Image: Freepik

वहीं मकर संक्रांति का त्योहार लोहड़ी के अगले दिन मनाया जाता है. इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. 

Image: Freepik

लोहड़ी पर लोग आग जलाते हैं और उसकी पूजा करते हैं, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि अग्निदेव उनकी फसल की रक्षा करते हैं. इसके अलावा नई फसल के आने की खुशी में भी ये त्योहार मनाया जाता है. 

मकर संक्रांति पर तिल और गुड़ से बनी चीजें खाई और दान की जाती हैं. इसके अलावा इस दिन पतंग भी उड़ाई जाती है. 

वहीं इन दोनों त्योहारों के खेती से कनेक्शन की बात की जाए तो दिसंबर और जनवरी के शुरुआती दिनों में रबी की फसलों को जमने के लिए नमी की जरूरत होती है. 

Image: Freepik

जनवरी में ठंड और पाले के साथ शीतलहर भी चलती है और इसी से फसलों को नमी मिलती है.

Image: Freepik

15 जनवरी के बाद से फसलें बढ़ने लगती हैं और उनकी ग्रोथ के लिए धूप की जरूरत होती है. मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं, जिसके कारण नमी कम होने लगती है. 

Image: Freepik

सूरज की धूप पड़ने से फसलें बढ़ने लगती हैं. इसी खुशी में लोग लोहड़ी और मकर संक्रांति का पर्व मनाते हैं.   

Image: Freepik