30 April 2024
पंजाब के फाजिल्का जिले में बारिश के कारण मंडी में रखी हुई गेहूं की बोरियां भीग गई, जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
पंजाब के अबोहर की दाना मंडी में शेडों की संख्या कम होने के कारण गेहूं की लाखों बोरियां खुले आसमान के नीचे रखी हुईं थीं, जो बारिश होने पर भीग गई.
किसानों का कहना है कि मंडी में जगह की कमी की वजह से खुले में गेहूं की बोरियां रखी थीं. वहीं मंडी में लिफ्टिंग सही ना होने के कारण गेहूं भीग गया.
किसानों ने रोष जताते हुए कहा कि डीसी ने दौरा कर शीघ्र लिफिटंग करवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं कागजों पर ये दर्शाया गया कि लाखों बोरियाों की लिफ्टिंग हो चुकी है.
इस पूरे मामले पर मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर जसविंदर सिंह ने बताया कि मंडी के सभी एजेंट को पहले ही बारिश होने की चेतावनी दी थी.
जसविंदर सिंह का कहना है कि मंडी में गेहूं की फसल पर तिरपाल डालने की जिम्मेदारी भी एजेंट की थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. वहीं किसानों से भी मंडी में जगह की कमी के चलते अधिक गेहूं ना लाने की अपील की गई थी.