11 Dec 2024
Credit: Pinterest
यदि आपने अब तक गेहूं की बुवाई नहीं की है, तो चिंता की कोई बात नहीं है.
सही किस्म का चयन करके आप देरी से भी फसल की बुवाई कर बंपर पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
भारत के विभिन्न कृषि अनुसंधान संस्थानों ने कई उन्नत गेहूं किस्में विकसित की हैं, जो देरी से बुवाई के लिए भी उपयुक्त हैं.
इन किस्मों में न केवल जलवायु के विभिन्न रूपों से निपटने की क्षमता होती है, बल्कि ये अधिक पैदावार भी देती हैं.
इसके अलावा, इन्हें कम पानी में भी सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है.
एच.डी.3059 , एच.डी.3237 एच.डी.3271, एच.डी.3369 किस्म उगाएं. एच.डी.3117 , डब्ल्यू.आर.544लपी.बी.डब्ल्यू 373 किस्म बेस्ट है.
गेहूं की इन किस्मों को आप 15 दिसंबर तक उगा सकते है. मार्च के आखिरी सप्ताह तक ये किस्में पक कर तैयार हो जाती हैं.