24 Dec 2024
Credit: Pinterest
भारत का एक बड़ा वर्ग खेती-किसानी पर निर्भर है.
यहां के लोग बड़े पैमाने पर गेहूं की बुवाई करते हैं.
अगर आपने भी एक महीने पहले गेहूं की फसल लगाई है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बुवाई के एक महीने के अंदर पानी देना होता है.
जब भी आप पहली बार पानी डालें तो साथ में यूरिया का छिड़काव भी करें.
खाद पानी डालने के एक महीने बाद खरपतवार की सफाई जरूर करें.
अगर गंहूं के खेत में खरपतवार उग जाएं तो वे पौधों को दबा देते हैं, जिससे उत्पादन में कमी आती है.
खरपतवार हटाने के लिए खुरपी का इस्तेमाल करें, कभी भी दवाई न डालें.
सिंचाई के एक हफ्ते बाद निराई करना जरुरी है.