01 Mar 2024
Credit: Aajtak.in
यूपी में योगी सरकार ने किसानों से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कर दी है.
प्रदेश में ये खरीद 1 मार्च से 15 जून तक चलेगी. इस दौरान किसान सुबह 9 से शाम 6 बजे तक गेहूं बेच सकते हैं.
सरकार ने इस बार MSP 2275 रुपये प्रति क्विंटल रखी है, जो पिछले साल के मुकाबले में 150 रुपए अधिक है.
किसानों को किसी प्रकार कि कोई समस्या ने हो इसके लिए विभाग ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है.
इसके लिए 6500 क्रय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. साथ ही किसी भी समस्या के लिए किसान सीधे अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
इसके अलावा किसान पूछताछ के लिए Toll free No.18001800150 से मदद ले सकते हैं.
गेहूं की बिक्री के लिए किसानों को fcs.up.gov.in पर या UP KISHAN MITRA app पर रेजिस्ट्रेशन-नवीनीकरण कराना होगा.
खाद्य और रसद विभाग ने भुगतान के लिए पीएफएमएस के माध्यम से किसानों के आधार लिंक खाते में 48 घंटे के अंदर कराने की व्यवस्था की है.