06 Nov 2024
कमाई के लिहाज से पशुपालन किसानों और पशुपालकों के लिए फायदे का सौदा है. ऐसे में पशुपालकों के लिए ये जानना जरूरी है कि पशुओं के रख-रखाव और बेहतर खानपान के लिए क्या करना चाहिए.
Image: Pinterest
पशुपालकों के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि पशुओं को किस महीने में कौन सा चारा खिलाना चाहिए. इन बातों का ध्यान रखकर ही पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर रखा जा सकता है.
Image: Pinterest
पशुओं को जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल के महीने में बरसीन, लूसर्न, जई मेथी, भूसा और साइलेज का चारा खिलाना बेहतर होता है.
Image: Pinterest
मई और जून महीने में पशुओं को लूसर्न, लोबिया भूसा और साइलेज का चारा खिलाना चाहिए.
Image: Pinterest
जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में हरी जोंधरा, हरी ज्वार और लोबिया का चारा पशुओं को खिलाना फायदेमंद माना जाता है.
Image: Pinterest
अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में ज्वार, ग्वार, नेपियर, सूडान, भूसा का चारा खिलाना उपयुक्त माना जाता है.
Image: Pinterest