गमले में गुलाब उगाने का सही मौसम कौन सा है? इन बातों का रखें ध्यान

7 Feb 2024

गुलाब का पौधा लगभग सभी घरों में होता है. इसकी महक से वातावरण खुशनुमा हो जाता है, लेकिन सही देखभाल ना करने की वजह से इसमें फूल नहीं लगते.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि गमले में गुलाब का पौधा लगाने के लिए कौन सा मौसम सही है और इसे लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Image: Pinterest

वैसे तो गुलाब का पौधा किसी भी मौसम में लगा सकते हैं, लेकिन फिर भी वसंत ऋतु से पहले का सीजन गुलाब उगाने के लिए सबसे बेस्ट होता है.

Image: Pinterest

गुलाब का पौधा लगाने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां उसे पर्याप्त धूप मिल सके.

Image: Pinterest

गुलाब का पौधा लगाने के लिए ऐसा गमला लें, जिसकी गहराई 6 इंच तक हो. 

Image: Pinterest

गमले में गुलाब का पौधा लगाने के लिए मिट्टी में रेत और गोबर खाद जरूर मिलाएं.

Image: Pinterest

गुलाब के पौधे की सही ग्रोथ के लिए उसमें दिन में दो बार पानी जरूर देना चाहिए.

Image: Pinterest

गुलाब के पौधे की समय-समय पर कटाई-छंटाई जरूर करते रहें.

Image: Pinterest

वसंत ऋतु यानी फरवरी के महीने में गुलाब के पौधे में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट डालें. इससे उसकी ग्रोथ बढ़ेगी और फूल भी खूब आएंगे. 

Image: Pinterest