टमाटर का रंग लाल क्यों होता है? इन सवालों के जवाब देकर टेस्ट करें अपनी नॉलेज

23 Aug 2024

लाल-लाल टमाटर हर किसी को पसंद होता है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं टमाटर से संबंधित क्विज. इन सवालों के जवाब देकर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते हैं.

Image: Pinterest

1. दक्षिण अमेरिका 2. भारत 3. अफगानिस्तान 4. ब्राजील 

टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई थी?

सही जवाब- दक्षिण अमेरिका

1. 15-35 2. 15-20 3. 30-35 4. 20-25

टमाटर की ग्रोथ के लिए कितने तापमान की आवश्यकता होती है?

सही जवाब- 20-25

1. ट्रिप्सिन अवरोधक 2. सैपोनिन 3. सिनिग्रिन 4. सेरोटोनिन

टमाटर में कौन सा जहरीला पदार्थ पाया जाता है?

सही जवाब- सैपोनिन

1. मार्गलोब 2. पूसा रेड 3. पूसा शीतल 4. उपरोक्त सभी

टमाटर की कौन सी किस्म कम तापमान के लिए उपयुक्त है?

सही जवाब- पूसा शीतल

1. क्लोरोफिल 2. लाइकोपीन 3. कैरोटीनॉयड 4. एंथोसायनिन

टमाटर के लाल रंग के लिए कौन सा पिगमेंट जिम्मेदार है?

सही जवाब- लाइकोपीन